संसद का शीतकालीन सत्र: कई अहम मुद्दों पर चर्चा के साथ हो सकता है हंगामा!

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (25 नवंबर, 2024): संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है, जो 20 दिसंबर तक चलेगा। इस सत्र में लोकसभा और राज्यसभा की कुल 19 बैठकें होंगी। हालांकि, 26 नवंबर को संविधान दिवस (Constitution Day) के कारण दोनों सदनों की बैठकें नहीं होंगी।

सत्र के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) संसद भवन परिसर में हंस द्वार के पास महत्वपूर्ण विषयों पर अपनी बात रखेंगे। सरकार ने सत्र के दौरान चर्चा और मंजूरी के लिए 16 विधेयकों की सूची तैयार की है। इनमें वक्फ (संशोधन) विधेयक (Waqf Amendment Bill) प्रमुख है। इसके अलावा, अदानी, वायु प्रदूषण, और रेल हादसों को लेकर भी चर्चा हो सकती है।

शीतकालीन सत्र में सरकार और विपक्ष के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। यह सत्र विभिन्न विधेयकों को लेकर राजनीतिक गहमागहमी का केंद्र रहेगा। वहीं, संविधान दिवस के अवसर पर संसद में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

इस सत्र से उम्मीद की जा रही है कि यह न केवल विधायी कामकाज को गति देगा, बल्कि देश के सामने मौजूद महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा का मंच बनेगा।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।