टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (25 नवंबर, 2024): आई0टी0एस0 इन्स्टिट्यूट ऑफ हेल्थ एंड एलाइड साइंसेज, के बी0पी0टी0 तृतीय सेमेस्टर के छात्रों ने हाल ही में 23 नवंबर, 2024 को ’’आर्कटिक एवेंजर्स’’ थीम के तहत एक अविस्मरणीय फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया। यह आयोजन एक गर्मजोशी, रचनात्मकता और मस्ती का शानदार मिश्रण था जिसमें छात्रों ने संस्थान में अपने नए सफर का जश्न मनाया।
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ0 एम थंगराज, प्रिंसिपल, आई0टी0एस0 इन्स्टिट्यूट ऑफ हेल्थ एंड एलाइड साइंसेज एवं समस्त शिक्षकों के द्वारा पारंपरिक दी प्रज्जवलन के साथ हुई, यह दीप प्रज्जवलन नए फ्रेशर्स के लिए एक रोमांचक यात्रा की शुरुआत का प्रतीक था। डॉ एम0 थंगराज ने नए विद्यार्थियों को प्रेरणादायक संबोधन दिया जिसमें उन्होंने नए बैच का स्वागत किया और उन्हें संस्थान में आने वाले अवसरों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। उनके शब्दों ने फ्रेशर्स को अकादमिक और अतिरिक्त पाठ्यचर्या में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में बी0पी0टी0 तृतीय सेमेस्टर द्वारा एक जीवंत स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। नए बैच के छात्रों ने नृत्य, गायन, कविता आदि जैसे विभिन्न प्रदर्षन प्रस्तुत किए और अपनी प्रतिभा का प्रदर्षन किया। फ्रेशर्स ने अपनी रचनात्मकता और उत्साह से सभी प्रभावित किया।
इस भव्य आयोजन में फ्रेशर्स को विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। ये प्रतिष्ठित पुरस्कार आयोजन में आये अव्वल आये छात्रों को दिए गये। मि0 फ्रेशर्स दक्ष वशिष्ठ, मिस फ्रेशर्स आषिता श्रीवास्तव, मि0 परफॉरमर वंश पाल, मिस परफॉरमर हिमांशी चौधरी, मि0 आईस किंग चेतन कुमार, मिस स्नो क्वीन जुहा को दिया गया। यह पुरस्कार छात्रों की न केवल प्रतिभा, बल्कि उनके उत्साह और आयोजन में सक्रियता को भी सम्मानित करते हैं।
कार्यक्रम के समापन पर, छात्रों के लिये रोमांचक डीजे पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने अपने पसंदीदा गानों पर नृत्य का लुत्फ उठाया। आई0टी0एस0 इन्स्टिट्यूट ऑफ हेल्थ एंड एलाइड साइंसेज में ’’आर्कटिक एवंजर्स’’ थीम के तहत आयोजित फ्रेशर्स पार्टी एक बडी सफलता रख जिसने फ्रेशर्स को अविस्मरणीय यादें दीं और संस्थान के जीवंत समुदाय में एक नई पहचान महसूस करने का अवसर प्रदान किया। इस आयोजन ने छात्रों को एक दूसरे से जुड़ने और आत्मविश्वास के साथ अपने शैक्षणिक सफर की शुरुआत करने का एक बेहतरीन अवसर प्रदान किया।
सभी छात्रों ने आई0टी0एस0 दी-एजूकेशन ग्रुप के वाईस श्री अर्पित चड्ढा के प्रति आभार व्यक्त किया, जिनके निरंतर समर्थन और दृष्टिकोण के कारण ऐसे यादगार आयोजनों का मंच तैयार हुआ है। उनकी शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता ने छात्रों के लिए एक समृद्ध शैक्षिक वातावरण निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। श्री अर्पित चड्ढा ने फ्रेशर्स पार्टी के सफल आयोजन के लिए सभी शिक्षकों और छात्रों को बधाई दी।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।