रोहिणी में नया सरकारी स्कूल शुरू, गरीब बच्चों के भविष्य को मिलेगी नई उड़ान

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (21 नवंबर 2024): दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 27 (Rohini Sector 27) में आम आदमी पार्टी (AAP Government) ने विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस एक शानदार सरकारी स्कूल (World-Class Government School) का उद्घाटन किया। सीएम आतिशी (CM Atishi) ने इस मौके पर कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal Government) ने शिक्षा के क्षेत्र (Education Sector) में क्रांति लाते हुए सरकारी स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों से भी बेहतर बना दिया है।

चार मंजिला (Four-Storey) इस स्कूल में 121 कमरे (121 Rooms), 10 अत्याधुनिक लैब (Modern Labs), सेंट्रल लाइब्रेरी (Central Library), एमपी हॉल (Multipurpose Hall), लिफ्ट (Elevator) और अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं (Advanced Facilities) मौजूद हैं। सीएम आतिशी ने कहा कि इस स्कूल के बनने से आसपास के 2000 से अधिक बच्चों (2000+ Students) को अब दूर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि पहले यहां के बच्चों को 10-15 किलोमीटर दूर स्कूल जाना पड़ता था, लेकिन अब वे अपने इलाके में ही बेहतरीन शिक्षा (Quality Education) प्राप्त कर सकेंगे।

उन्होंने कहा, “2015 में अरविंद केजरीवाल ने वादा किया था कि दिल्ली के हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिलेगी (Access to Quality Education), और आज यह सपना पूरा हो रहा है। पहले सरकारी स्कूलों की हालत बदहाल (Poor Condition of Schools) थी। टॉयलेट की बदबू (Unhygienic Toilets), टूटी छतें (Broken Roofs) और बिना कुर्सी-डेस्क (No Desks and Chairs) के बच्चे पढ़ते थे। लेकिन आज सरकारी स्कूल आधुनिक सुविधाओं से लैस (Equipped with Modern Facilities) हैं।”

सीएम ने कई प्रेरणादायक कहानियां साझा कीं, जैसे शिल्पी, हिमांशु और राजीव, जिन्होंने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई कर जेईई और नीट (JEE and NEET) जैसे बड़े एग्जाम पास किए और आईआईटी (IIT) व मेडिकल कॉलेजों में दाखिला लिया। उन्होंने कहा कि अब गरीब बच्चों (Underprivileged Students) को भी बड़े सपने (Big Dreams) देखने और उन्हें पूरा करने का मौका मिल रहा है।

आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार देश की अकेली ऐसी सरकार है, जो अपने बजट का 25% हिस्सा शिक्षा पर खर्च (25% Budget on Education) करती है। उन्होंने दिल्लीवासियों से अपील की कि फरवरी में होने वाले चुनावों (February Elections) में फिर से ऐसी सरकार चुनें जो बच्चों की शिक्षा और भविष्य (Future of Children) के लिए काम करे।

इस स्कूल का उद्घाटन (Inauguration) शिक्षा में हो रहे बदलाव (Transformation in Education) का एक और उदाहरण है, जो न केवल बच्चों का भविष्य संवारेगा (Bright Future), बल्कि उनके परिवारों को भी गरीबी से बाहर निकालने (Eradication of Poverty) में मदद करेगा।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।