सीएम योगी ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म देखी, यूपी में किया टैक्स फ्री!

टेन न्यूज नेटवर्क

गौतमबुद्ध नगर, (21 नवम्बर, 2024): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने गुरुवार को बहुचर्चित फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ (The Sabarmati Report) देखी और फिल्म को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री (tax free) करने की घोषणा की। सीएम योगी ने फिल्म की टीम को बधाई दी और कहा कि यह फिल्म गोधरा कांड (Godhra incident) के सच को देश के सामने लाने का महत्वपूर्ण प्रयास है।

सीएम योगी ने कहा कि इस फिल्म के माध्यम से देश में राजनीतिक अस्थिरता (political instability) और समाज में वैमनस्यता (hostility) फैलाने के प्रयासों को उजागर किया गया है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म ने उन चेहरे को पहचानने में मदद की है जो राजनीतिक स्वार्थ (political interest) के लिए देश के खिलाफ षड्यंत्र (conspiracy) कर रहे हैं। सीएम योगी ने फिल्म के माध्यम से उजागर हुए सत्य (truth) की सराहना की और कहा कि हर भारतीय को इसे देखना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने फिल्म के दौरान मारे गए राम भक्तों (Ram devotees) को श्रद्धांजलि अर्पित की और इस साहसिक प्रयास (courageous effort) को आगे बढ़ाने के लिए लोगों से फिल्म देखने की अपील की। फिल्म के मुख्य अभिनेता विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) और फिल्म यूनिट (film unit) के अन्य सदस्य भी इस मौके पर मौजूद थे।

‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म 2002 में साबरमती एक्सप्रेस (Sabarmati Express) ट्रेन में हुई आगजनी (arson) की घटना पर आधारित है, जिसने देशभर में भारी विवाद और तनाव पैदा किया था। रंजन चांडेल (Ranjan Chandel) द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विक्रांत मैसी, राशि खन्ना (Rashi Khanna) और रिद्धि डोगरा (Ridhi Dogra) मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की निर्माता एकता कपूर (Ekta Kapoor) हैं और इसे 15 नवंबर को रिलीज किया गया।

सीएम योगी ने फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा करते हुए कहा कि यह कदम फिल्म के संदेश (message) को व्यापक रूप से लोगों तक पहुँचाने के लिए उठाया गया है। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak), महापौर सुषमा खर्कवाल (Mayor Sushma Kherkawal) और अन्य जनप्रतिनिधि (public representatives) भी उपस्थित थे।