दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर बीजेपी का आम आदमी पार्टी पर हमला, मास्क बांटकर साधा निशाना

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (19 नवंबर, 2024): दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्रों में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे लोगों की सेहत पर गंभीर असर पड़ रहा है। इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार पर निशाना साधा है और प्रदूषण नियंत्रण को लेकर दिल्ली सरकार की लापरवाही को उजागर किया है।

बीजेपी दिल्ली अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और पूर्वी दिल्ली के सांसद हर्ष मल्होत्रा ने आनंद विहार (Anand Vihar) में लोगों को मास्क (masks) वितरित किए। इस अवसर पर वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली की मुख्यमंत्री अतिशी पर हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को प्रदूषण के आंकड़े (pollution data) ठीक से पढ़ने चाहिए थे। सचदेवा ने पंजाब में पराली जलाने (stubble burning) की घटनाओं का हवाला देते हुए बताया कि कल पंजाब में 1251 पराली जलाने की घटनाएं हुईं, जबकि उत्तर प्रदेश में 133 और हरियाणा में केवल 38 घटनाएं दर्ज की गईं।

सचदेवा ने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार की लापरवाही (government negligence) और निकम्मेपन के कारण दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति बिगड़ी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में सड़कें (roads) ठीक से नहीं बनीं, जिससे धूल-मिट्टी (dust pollution) उड़ती रहती है और वाहनों का प्रदूषण (vehicle pollution) बढ़ता है। उनका कहना था कि पहले दिल्ली के कुछ इलाकों जैसे आश्रम और आनंद विहार में प्रदूषण की समस्या थी, लेकिन अब पूरा दिल्ली ही प्रदूषण के ‘ट्रिगर प्वाइंट’ (pollution hotspots) बन गया है।

सचदेवा ने मुख्यमंत्री अतिशी पर आरोप लगाया कि वे दूसरे राज्यों पर दोष डालने के बजाय दिल्ली सरकार की जिम्मेदारी (responsibility) को समझें और प्रदूषण पर नियंत्रण (pollution control) के लिए ठोस कदम उठाएं।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।