दिल्ली में AAP की प्रचंड बहुमत से जीत का दावा, केजरीवाल ने भाजपा पर साधा निशाना

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (19 नवंबर 2024): आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में साउथ दिल्ली, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली और ईस्ट दिल्ली लोकसभा क्षेत्रों के मंडल प्रभारियों से पदाधिकारी सम्मेलन के दौरान सीधे संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला और आगामी चुनावों में AAP की विजय का विश्वास व्यक्त किया।

केजरीवाल ने कहा, “भाजपा को पूरा विश्वास था कि पैसे और ताक़त के बल पर वे एमसीडी मेयर का चुनाव जीत जाएंगे, लेकिन भगवान ने सुदर्शन चक्र चलाया और हम जीत गए। यही भगवान और जनता का आशीर्वाद है, जो हमारे साथ है।”

उन्होंने भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा, “अगर भाजपा दिल्ली में आ गई, तो मुफ्त बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य समेत जो सभी मुफ्त की योजनाएं हैं, वे बंद कर दी जाएंगी। दिल्ली की जनता को यह समझना होगा कि भाजपा केवल वादों और दावों से काम नहीं चलाती।”

केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर भी हमला बोला और कहा, “केंद्र में भाजपा की सरकार है। वे एक ऐसा काम बताएं, जो उन्होंने पिछले 10 सालों में दिल्लीवासियों के हित में किया हो। उनके काम केवल विज्ञापनों तक सीमित हैं, असल में दिल्लीवासियों को कोई लाभ नहीं हुआ है।”

आखिरकार, केजरीवाल ने विश्वास जताया कि आम आदमी पार्टी आगामी चुनावों में प्रचंड बहुमत के साथ दिल्ली का चुनाव जीतने जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली की जनता ने हमेशा AAP को अपना समर्थन दिया है और आगामी चुनाव में यह समर्थन और भी मजबूत होगा।

इस सम्मेलन में केजरीवाल के संबोधन से साफ नजर आता है कि उनकी पार्टी आगामी चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है और भाजपा को हराने का पूरा आत्मविश्वास रखती है।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।