टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (19 नवंबर 2024): दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण और उच्च AQI स्तरों को देखते हुए, शिक्षा निदेशालय (DoE), MCD, NDMC और DCB के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और गैर-सहायता प्राप्त निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों को अगले आदेश तक कक्षा X और कक्षा XII सहित सभी कक्षाओं के लिए ऑफलाइन कक्षाएं बंद करने का निर्देश दिया गया है।
शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि प्रदूषण के गंभीर प्रभाव को देखते हुए, सभी स्कूलों में छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके तहत सभी कक्षाओं को अब ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा।
इसके अलावा, स्कूल प्रमुखों को यह निर्देश दिया गया है कि वे तुरंत इस फैसले की सूचना छात्रों के अभिभावकों तक पहुंचाएं ताकि वे आगामी दिनों में होने वाली ऑनलाइन कक्षाओं के लिए तैयार रहें।
दिल्ली में वायु गुणवत्ता के गंभीर स्तर पर होने के कारण प्रशासन ने यह कदम उठाया है। AQI (वायु गुणवत्ता सूचकांक) स्तर में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है, खासकर बच्चों के लिए। इस निर्णय से छात्रों को सुरक्षित रखने की कोशिश की जा रही है।
शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी किए गए इस आदेश के बाद अब सभी विद्यालयों में कक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से संचालित की जाएंगी, ताकि छात्रों का शारीरिक संपर्क बाहर की हवा से न हो और उनका स्वास्थ्य प्रभावित न हो।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।