दिल्ली मेट्रो और एनसीआरटीसी ने इंटीग्रेटेड QR-टिकटिंग सिस्टम की शुरुआत की

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (19 नवंबर 2024): दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) ने 18 नवंबर 2024 को अपने इंटीग्रेटेड QR-टिकटिंग सिस्टम की औपचारिक शुरुआत की। इसके तहत, अब दिल्ली मेट्रो और आरआरटीएस यात्रा करने वाले यात्री दोनों सिस्टमों में बिना किसी परेशानी के यात्रा कर सकेंगे। यात्री “नमो भारत” QR कोड टिकट के माध्यम से आरआरटीएस और दिल्ली मेट्रो दोनों की यात्रा कर सकेंगे। इस सुविधा के लिए DMRC Sarthi (Momentum 2.0) ऐप और RRTS Connect ऐप का उपयोग किया जाएगा।

दिल्ली मेट्रो के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार और एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक शलभ गोयल ने इस इंटीग्रेटेड टिकटिंग सिस्टम की शुरुआत की। दोनों अधिकारियों ने अपनी-अपनी मोबाइल ऐप्स पर टिकट बुक करके इस नई सुविधा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर दोनों संस्थाओं के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

नई सुविधा से यात्रियों को क्या होगा फायदा?

इस नई व्यवस्था के तहत, यात्रियों को अब दिल्ली मेट्रो और आरआरटीएस दोनों के लिए अलग-अलग टिकट खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। QR कोड के जरिए एक ही टिकट से वे दोनों नेटवर्क्स में यात्रा कर सकते हैं, जिससे उनकी यात्रा और सुविधाजनक हो जाएगी। इसके साथ ही, यात्रियों को एक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सभी टिकटिंग और यात्रा जानकारी मिल जाएगी, जिससे उनका यात्रा अनुभव सरल और अधिक स्मार्ट हो जाएगा।

DMRC और NCRTC दोनों ही संस्थाओं का मानना है कि इस नई पहल से न केवल यात्री अनुभव में सुधार होगा, बल्कि क्षेत्रीय यातायात नेटवर्क के बेहतर एकीकरण से दिल्ली-एनसीआर में परिवहन व्यवस्था में भी सुधार होगा।

इस अवसर पर डॉ. विकास कुमार ने कहा, “आज का दिन दिल्ली मेट्रो और आरआरटीएस नेटवर्क के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमारे यात्री दोनों प्रणालियों में seamless तरीके से यात्रा कर सकें और उनका यात्रा अनुभव बेहतर हो।”

शलभ गोयल ने कहा, “हमारा उद्देश्य दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र के सभी यात्रियों को एक सरल, सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा विकल्प प्रदान करना है। इस इंटीग्रेटेड QR-टिकटिंग सिस्टम के माध्यम से हम इस दिशा में एक बड़ा कदम बढ़ा रहे हैं।”

दिल्ली मेट्रो और आरआरटीएस के इंटीग्रेटेड QR-टिकटिंग सिस्टम की शुरुआत से यात्रियों को अब एक स्मार्ट और निर्बाध यात्रा अनुभव मिलेगा। यह कदम दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में परिवहन नेटवर्क को और अधिक प्रभावी और यात्री मित्रवत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।