दिल्ली पुलिस ने अलकायदा मॉड्यूल का किया भांडाफोड, आरोपियों में पीएम किसान लाभार्थी भी शामिल

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (16 नवंबर 2024): दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अल कायदा के टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए 11 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 2 आरोपी प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के लाभार्थी थे। पुलिस ने खुलासा किया कि इन आरोपियों ने इस योजना के माध्यम से जिहाद के लिए धन जुटाने और हथियार खरीदने की साजिश रची थी। यह गिरफ्तारी केंद्रीय एजेंसियों की ओर से मिले इनपुट के आधार पर हुई। जांच में पता चला कि झारखंड स्थित एक कट्टरपंथी समूह और दिल्ली में उनके सहानुभूति रखने वाले लोग आतंकवादी हमले की योजना बना रहे थे।

पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में भेज दिया। हालांकि, ताजा सबूत मिलने के बाद पुलिस ने इस सप्ताह कोर्ट में 8 आरोपियों की 6 दिन की कस्टडी की मांग की। गवाहों ने बताया कि इन आरोपियों ने पीएम-किसान योजना का दुरुपयोग करते हुए जिहाद के लिए धन जुटाने की योजना बनाई थी। पुलिस अब उन व्यक्तियों की तलाश कर रही है, जिन्होंने आरोपियों के कहने पर योजना के फॉर्म भरे थे।

पटियाला हाउस कोर्ट की अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश डॉ. हरदीप कौर ने पुलिस की मांग को स्वीकार करते हुए कहा कि साजिश में शामिल अन्य व्यक्तियों की पहचान और उनसे पूछताछ जरूरी है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों की गिरफ्तारी और आगे की जांच से आतंकी नेटवर्क की बड़ी साजिश का पर्दाफाश हो सकता है।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।