झांसी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 नवजात शिशुओं को मौत, सीएम ने जताई संवेदना

टेन न्यूज नेटवर्क

झांसी (16 नवम्बर, 2024): झांसी की रानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नीकू वार्ड (Neonatal Intensive Care Unit – NICU Ward) में शुक्रवार रात एक गंभीर घटना घटित हुई, जब शॉर्ट सर्किट (short circuit) की वजह से आग लग गई। इस हादसे में 10 नवजात बच्चों की मौत हो गई, जबकि 54 बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने तुरंत संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य (rescue operation, relief work) में तेजी लाने के निर्देश दिए।

सीएम के आदेश पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू ऑपरेशन (rescue operation) की वजह से मात्र 15 से 20 मिनट में सभी बच्चों को पीकू वार्ड (PICU Ward, Pediatric Intensive Care Unit) में शिफ्ट किया गया और सभी पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन में दमकल विभाग (Fire Department), स्वास्थ्य विभाग (Health Department) और अन्य संबंधित अधिकारियों ने तेजी से काम किया। सभी बच्चों को सुरक्षित निकालने के बाद उन्हें अस्पताल के विभिन्न वार्डों में भर्ती कर लिया गया।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतक बच्चों के परिजनों से संवेदना जताते हुए सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने पीड़ित परिवारों को मुख्यमंत्री राहत कोष (CM Relief Fund) से 5-5 लाख रुपये और घायल बच्चों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने का भी आदेश दिया।

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने घटना की गंभीरता को स्वीकार करते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज में सभी फायर फाइटिंग उपकरण (fire fighting equipment) सही थे और जून महीने में मॉक ड्रिल (mock drill) भी की गई थी। इसके बावजूद आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। घटनास्थल पर झांसी के कमिश्नर, डीआईजी, डीएम, एसएसपी और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. नरेंद्र सिंह सेंगर (Principal Dr. Narendra Singh Sengar) ने बताया कि रेस्क्यू के दौरान सभी बच्चों को कोई भी जलन या दम घुटने की समस्या नहीं हुई और वे सभी स्वस्थ हैं। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में कुल 146 फायर डिस्टिंगशर सिस्टम (fire extinguishers) हैं, जो पूरी तरह से कार्यरत थे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुखद घटना में मृतकों के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि सरकार इस संकट की घड़ी में उनके साथ खड़ी है।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।