टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (16 नवंबर 2024): आम आदमी पार्टी (AAP) के सुप्रीमो और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरु पर्व के पावन अवसर पर गुरुद्वारा श्री रकाबगंज साहिब पहुँचे। यहाँ उन्होंने मत्था टेककर गुरु गोबिंद सिंह जी से दिल्ली की जनता की सुख-समृद्धि, खुशहाली और आपसी भाईचारे की प्रार्थना की।
इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि गुरु महाराज से आशीर्वाद प्राप्त कर उन्हें यह प्रेरणा मिलती है कि दिल्ली और देश की जनता के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार हमेशा दिल्ली के लोगों के भले के लिए काम करती रहेगी। समाज में भाईचारा और एकता बनाए रखने के लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे।”
केजरीवाल ने आगे कहा, “गुरु पर्व का यह दिन हमें सिखाता है कि हम सब एकजुट होकर समाज के भले के लिए काम करें। हम सभी को मिलकर समाज में समृद्धि, शांति और आपसी समझ को बढ़ावा देना चाहिए।”
गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब में केजरीवाल का स्वागत किया गया और उन्होंने वहाँ उपस्थित श्रद्धालुओं के साथ इस शुभ अवसर पर गुरु महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर केजरीवाल के साथ आम आदमी पार्टी के कई अन्य नेता भी मौजूद थे।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।