टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (16 नवंबर 2024): दिल्ली मेट्रो के फेज 4 प्रोजेक्ट के तहत पहली छह कोचों वाली मेट्रो ट्रेन शुक्रवार को दिल्ली में मुकुंदपुर डिपो पहुंच गई। यह मेट्रो फेज 4 के प्राथमिकता वाले कॉरिडोरों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। अब यह ट्रेन प्रोटोकॉल के तहत विभिन्न परीक्षणों और रेवेन्यू सर्विस सर्टिफिकेशन प्रक्रिया से गुजरेगी। इन कॉरिडोरों में मजलिस पार्क से मौजपुर, जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम मार्ग, और तुगलकाबाद से दिल्ली एरोसिटी शामिल हैं।
फेज 4 में कुल 312 कोचों वाली 52 मेट्रो ट्रेनें शामिल होंगी। इनमें से 234 कोच पिंक और मैजेंटा लाइन के विस्तार के लिए और शेष 78 कोच तुगलकाबाद-दिल्ली एरोसिटी कॉरिडोर के लिए आवंटित किए गए हैं। इन ट्रेनों की खासियत यह है कि ये पूरी तरह से ड्राइवरलेस तकनीक से लैस हैं। ये ट्रेनें 95 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति और 85 किमी प्रति घंटे की ऑपरेशनल स्पीड के लिए डिज़ाइन की गई हैं। इनका निर्माण भारत में किया गया है, जो ‘मेक इन इंडिया’ पहल को प्रोत्साहित करता है।
दिल्ली मेट्रो वर्तमान में 392.4 किमी के नेटवर्क और 288 स्टेशनों को कवर करती है। इसमें ब्रॉड गेज और स्टैंडर्ड गेज ट्रैक पर चार, छह, और आठ कोचों वाली लगभग 350 मेट्रो ट्रेनें शामिल हैं। दिल्ली मेट्रो ने पहली बार दिसंबर 2020 में मजेंटा लाइन पर ड्राइवरलेस संचालन शुरू किया था, जिसके बाद नवंबर 2021 में पिंक लाइन पर इसे लागू किया गया।
फेज 4 का यह विस्तार दिल्ली मेट्रो के लिए यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में एक और कदम है। ड्राइवरलेस ट्रेनें आधुनिक शहरी परिवहन में एक नई मिसाल पेश करेंगी, जिससे यात्रा अधिक सुरक्षित और कुशल बनेगी।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।