श्री तिरुपति बालाजी मंदिर में अरविंद केजरीवाल ने की पूजा, देश की समृद्धि के लिए मांगी दुआ

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (14 नवंबर 2024): आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपनी पत्नी सुनीता के साथ आंध्र प्रदेश स्थित प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर में दर्शन कर देश की सुख-समृद्धि और विकास की कामना की। यह दर्शन उन्होंने अपनी शादी की सालगिरह के मौके पर किए।

अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी बुधवार को ही दिल्ली से तिरुपति के लिए रवाना हुए थे, और गुरुवार सुबह तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने विधिपूर्वक पूजा अर्चना की। पूजा के बाद मीडिया से बातचीत में केजरीवाल ने कहा, “हम भगवान तिरुपति बालाजी के दर्शन करने आए थे, और हमने सभी के सुख और स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की। हम प्रार्थना करते हैं कि भगवान सबकी मनोकामनाएं पूरी करें।”

उन्होंने आगे कहा, “मेरी यही प्रार्थना है कि हमारे देश के सभी बच्चे खूब पढ़ें और आगे बढ़ें, ताकि हमारा देश तरक्की करे।”

अरविंद केजरीवाल के तिरुपति दौरे के दौरान वहां आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों और समर्थकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बुधवार को केजरीवाल ने पोस्ट किया था, “अपनी शादी की सालगिरह के अवसर पर आज अपनी पत्नी सुनीता के साथ तिरुपति बालाजी मंदिर दर्शन करने जा रहा हूँ।”

इस दौरान केजरीवाल ने देश और दिल्ली की प्रगति की कामना करते हुए कहा कि उनकी प्रार्थना है कि भगवान तिरुपति बालाजी सबकी मनोकामनाएं पूरी करें और देश और बच्चों का भविष्य उज्जवल हो।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।