DBSE के रिजल्ट पर अरविंद केजरीवाल बोले- हम सही दिशा में कर रहे हैं काम

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (15/05/2023): दिल्ली स्कूल शिक्षा बोर्ड (DBSE) ने आज सोमवार को 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किया हैं। इसे लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सभी बच्चों को और दिल्ली की टीम एजुकेशन को बधाई दिया है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है, “एक नए प्रयोग के साथ दिल्ली सरकार ने अपने स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस में DBSE के तहत पढ़ाई शुरू कराई, दुनिया के नामी IB बोर्ड के साथ मिलकर उनका सिलेबस तैयार कराया। आज दिल्ली स्कूल शिक्षा बोर्ड के ये बेहतरीन नतीजे ये साबित करते हैं कि हम सही दिशा में काम कर रहे हैं। सभी बच्चों के साथ दिल्ली की टीम एजुकेशन को बहुत-बहुत बधाई। बच्चों को विश्व स्तरीय शिक्षा देने के साथ हमें उन्हें एक कामयाब इंसान बनाना है।”

बता दें कि दिल्ली के अरविंद केजरीवाल सरकार कैबिनेट ने 6 मार्च, 2022 को दिल्ली शिक्षा बोर्ड की स्थापना को मंजूरी दिया था, जिसके बाद 19 मार्च को बोर्ड के लिए सोसायटी का पंजीकरण किया गया था।