Budget 2024: बजट में क्या हुआ महंगा और क्या सस्ता, एक क्लिक में जानें पूरे डिटेल्स

रंजन अभिषेक (संवाददाता)

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (23 जुलाई 2024): मंगलवार, 23 जुलाई को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने अपना सातवां बजट पेश किया। इस बजट से आम जनमानस को काफी उम्मीदें हैं, बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई बड़े ऐलान किए। इस बीच सबकी नजरें इस बात पर टिकी रही कि आखिर इस बजट में क्या सस्ता हुआ।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोबाइल फोन सस्ता करने की घोषणा कर दी है, वहीं कैंसर की दवा, लिथियम आयन बैटरी, इंपोर्टेड ज्वैलरी सस्ती करने की घोषणा की गई है।

क्या क्या हुआ सस्ता

कैंसर की दवाओं पर कस्टम छूट

एक्सरे ट्यूब पर छूट

फिश फीड पर घटी ड्यूटी

मोबाइल फोन, संबंधित पुर्जों, चार्जरों पर सीमा शुल्क घटाया

मोबाइल फोन, चार्जर पर ड्यूटी 15 फीसदी कम

25 अहम खनिजों पर ड्यूटी खत्म

देश में बनने वाले चमड़े, कपड़ा और जूते होंगे सस्ते

सोना, चांदी पर 6% ड्यूटी कम

प्लेटिनम पर 6.4% कम ड्यूटी

प्लास्टिक सामान पर बढ़ा आयात शुल्क

पेट्रोकेमिकल – अमोनियम नाइट्रेट पर बढ़ी कस्टम ड्यूटी

पीवीसी – 10 से 25 फीसदी का इजाफा

हवाई सफर हुआ महंगा

बजट में विकसित भारत का रोडमैप

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो बजट पेश किया है उसमें रोजगार, कौशल विकास, कृषि और विनिर्माण को फोकस करते हुए 2047 तक ‘विकसित भारत ‘ के लिए रोडमैप है।।

सिगरेट भी हुई महंगी

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे। दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।