Arvind Kejriwal की गिरफ्तारी पर पत्नी Sunita Kejriwal ने क्या कहा

रंजन अभिषेक (संवाददाता)

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (26 जून 2024): Delhi News: अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को बुधवार ओ CBI ने शराब घोटाले मामले में अरेस्ट कर लिया है। इसे लेकर सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने केजरीवाल की गिरफ्तारी को तानाशाही बताया है। साथ ही कहा कि पूरा सिस्टम इसी कोशिश में है कि बंदा जेल से बाहर ना आ जाए। ये क़ानून नहीं है, ये तानाशाही है, इमरजेंसी है।

सुनीता केजरीवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर ट्वीट करते हुए कहा कि “20जून अरविंद केजरीवाल को बेल मिली। तुरंत ED ने stay लगवा लिया। अगले ही दिन CBI ने accused बना दिया।और आज गिरफ़्तार कर लिया। पूरा तंत्र इस कोशिश में है कि बंदा जेल से बाहर ना आ जाये। ये क़ानून नहीं है। ये तानाशाही है, इमरजेंसी है।”

बता दें कि अरविंद केजरीवाल को बुधवार को सीबीआई ने अरेस्ट किया है।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । दिल्ली की विडियो न्यूज़ देखने के लिए TEN NEWS INDIA यूट्यूब चैनल’ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।