टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (25/04/2023): दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। दिल्ली पुलिस ने बीमा के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ़्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 1091 ATM कार्ड और 56 खाली पासबुक आदि बरामद किए हैं।
वहीं गिरफ्तार किए हुए आरोपियों की पहचान दिनेश कुमार दास, बीरेंद्र कुमार, बबलू मालाकार, रौशन कुमार, पवन कुमार और मिथिलेश कुमार के रूप में हुई है। इन सभी आरोपियों को दिल्ली पुलिस ने बिहार के बेगूसराय से गिरफ्तार किया है।
दिल्ली IFSO के DCP प्रशांत गौतम ने कहा कि “हमें शिकायत मिली कि कुछ लोग बीमा के नाम पर धोखाधड़ी कर रहे हैं, हमने FIR दर्ज़ की। वादी के साथ करीब 2.5 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी हुई है। ये मामला बिहार के बेगूसराय से जुड़ा हुआ है। हमने वहां से 6 लोगों को गिरफ़्तार किया है। इनके पास से हमें जो अकाउंट मिले हैं उसमें 40 करोड़ की लेन-देन है। हमने 1091 ATM कार्ड, 56 खाली पासबुक आदि बरामद की हैं।”