केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को लेकर क्या कहा?

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (31 दिसंबर 2023): केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने आज रविवार को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ को सुना। इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी भी नजर आए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का ये 108वां एपिसोड। ये साल 2023 का आखिरी ‘मन की बात’ कार्यक्रम है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम सुनने के बाद केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि “भगवान राम के जीवन से राम राज्य और जीवन का अर्थ सबको समझ आ जाए तो आधे से अधिक मानसिक समस्याएं खत्म हो जाएंगी। आधे से अधिक परिस्थितियां वो हैं जो लोग खुद अपने लिए खड़ी करते हैं जिसमें ईर्ष्या और लालच बड़ा कारण है।”