टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (21/08/2022): दिल्ली आबकारी नीति मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत सभी आरोपियों के खिलाफ सीबीआई ने लुक आउट सर्कुलर (LOC) जारी किया है। इस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है।
केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे समय जब आम इंसान महंगाई से जूझ रहा है। करोड़ों की संख्या में युवा बेरोजगार हैं, केंद्र सरकार को सभी राज्य सरकारों के साथ मिलकर बेरोजगारी और महंगाई से लड़ना चाहिए। उसकी बजाय ये पूरे देश से लड़ रहे हैं। रोज़ सुबह उठकर CBI ED का खेल शुरू कर देते हैं। ऐसे देश कैसे तरक़्क़ी करेगा?
आपको बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के विभिन्न ठिकानों पर सीबीआई ने छापा मारा था। मिली जानकारी के मुताबिक सीबीआई ने मनीष सिसोदिया का फोन और लैपटॉप को भी कब्जे में ले लिया है, उनका ईमेल डेटा भी जांच के दायरे में है।