“मनीष सिसोदिया के खिलाफ CBI कर सकती है कार्रवाई”, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (21/08/2022): दिल्ली आबकारी नीति मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत सभी आरोपियों के ख़िलाफ़ CBI ने लुक आउट सर्कुलर (LOC) जारी किया है। इस खबर पर सीबीआई के सूत्र अब स्पष्ट करते हुए कहा कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में मनीष सिसोदिया और अन्य के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जल्द ही जारी होने की संभावना है, यह अभी प्रक्रिया में है।

आपको बता दें कि मनीष सिसोदिया के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर की खबर को लेकर भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी में बयानबाजी तेज हो गई है। वहीं सबसे पहले मनीष सिसोदिया ने इस खबर पर ट्वीट कर केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि “आपकी सारी रेड फैल हो गयी, कुछ नहीं मिला, एक पैसे की हेरा फेरी नहीं मिली, अब आपने लुक आउट नोटिस जारी किया है कि मनीष सिसोदिया मिल नहीं रहा। ये क्या नौटंकी है मोदी जी? मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूँ, बताइए कहाँ आना है? आपको मैं मिल नहीं रहा?”

तो वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने लुक आउट सर्कुलर का मतलब बताते हुए मनीष सिसोदिया पर निशाना साधा कि “अब ‘मिल नहीं रहे’ की झूठी अफवाह फैलाने से कुछ नहीं होगा।”

आपको बता दें दिल्ली आबकारी नीति मामले में शुक्रवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के विभिन्न ठिकानों पर सीबीआई ने छापा मारा था।