टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (22 दिसंबर 2023): भारतीय राष्ट्रीय प्रगतिशील समावेशी गठबंधन (INDIA) ब्लॉक के नेता शुक्रवार को दिल्ली के जंतर-मंतर पर 146 विपक्षी सांसदों के निलंबन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले हैं। कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने प्रदर्शन से पहले भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है।
146 सांसदों के निलंबन को लेकर INDIA गठबंधन दलों के विरोध पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि “INDIA से जुड़े हुए दल आज सभा करेंगे और लोकतंत्र की हत्या के खिलाफ अपनी आवाज उठाएंगे। जब सदन से बाहर निकाल दिया जाएगा तो करें क्या?”
बता दें कि संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान कुल 146 सांसदों को निलंबित किया गया था, जिसमें लोकसभा के 100 और राज्यसभा के 46 सांसद शामिल थे। इन सांसदों को दोनों सदनों में हंगामा करने और कार्यवाही में बाधा डालने के आरोप में निलंबित किया गया था, जबकि वे संसद सुरक्षा उल्लंघन की घटना पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह से बयान की मांग कर रहे थे।