राजधानी में बारिश की संभावना, जानें प्रदूषण का हाल

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (22 दिसंबर 2023): राजधानी दिल्ली में ठंड में बढ़ोतरी होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज शुक्रवार को बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी के आसार है। वहीं बारिश की वजह से ठंड और बढ़ सकती है ।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में आज शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है। तो वहीं गुरुवार को न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

तो वहीं दिल्ली में हवा की गुणवत्ता की बात करें तो आज भी दिल्ली की हवा जहरीली बनी हुई है। दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 300 से पार है, जो कि गंभीर श्रेणी में आता है। पंजाबी बाग, डीपीसीसी पीतम पुरा में AQI 319, परपड़गंज में 321 और लोधी रोड में 317 दर्ज किया गया है।

बता दें कि वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’, और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।