UP Board 10th Result 2024: जल्द जारी होने वाला है 10वीं का रिजल्ट, एक क्लिक में जानें सबकुछ

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (20 अप्रैल 2024): उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के दसवीं के छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है। आज यानी की 20 अप्रैल, शनिवार को दसवीं के बच्चों का परिणाम जारी किया जाएगा। जानकारी के अनुसार आज दोपहर 02 बजे तक दसवीं कक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी। रिजल्ट घोषित होने के बाद परीक्षार्थी अपने रोल नंबर की मदद से रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

आपको बता दें कि यूपीएमएसपी के अनुसार, इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए कुल 55,25,308 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड छात्रों की कुल संख्या 29,47,311 और 25,77,997 छात्र-छात्राओं ने इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। हालांकि, 1,84,986 छात्रों ने हाईस्कूल की परीक्षा छोड़ दी थी. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कक्षाओं की यूपीएमएसपी परीक्षाएं 22 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित की गई थी।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन दिल्ली / नई दिल्ली की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Vijaychowk.com : नई दिल्ली न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नई दिल्ली / राष्ट्रीय  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज इंडिया यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।