टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (08 दिसंबर 2023): देश में पहली बार दिल्ली नगर निगम ने Satellite Geo-Tagging से Properties का Database बनाने की मुहिम शुरू की है। दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी की सरकार है जिसका इस प्रयास में कोई खर्चा नहीं आने वाला है।
Municipal Corporation of Delhi की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय का कहना है कि पिछले 7 दिनों में 20,000 Properties को Tag कर दिया गया है। अगले दो महीने में 15 Lakh Properties को Tag किया जाएगा। 30 Jan 2024 तक Geo-Tagging का Process पूरा किया जाएगा और इससे बेहतर Urban-Planning हो पाएगी। Tagged Properties को Property Tax में भी रियायत मिलेगी। अभी तक मिले टैक्स और संबंधित Properties के Record ना होने से जनता की सारी समस्याओं का निवारण होगा।।