टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (08 दिसंबर 2023): तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा को कैश फॉर क्वेरी मामले में शुक्रवार को लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया है। वहीं महुआ मोइत्रा को लोकसभा से निष्कासित करने पर टीएमसी अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रतिक्रिया सामने आई है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि “आज मुझे बीजेपी पार्टी का रवैया देखकर दुख हो रहा है। उन्होंने लोकतंत्र को कैसे धोखा दिया। उन्होंने महुआ को अपना रुख स्पष्ट करने की अनुमति नहीं दी। सरासर अन्याय हुआ है।”
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि “मैं आपको बता रही हूं कि महुआ (मोइत्रा) परिस्थितियों की शिकार हुई हैं। मैं इसकी कड़ी निंदा करती हूं। हमारी पार्टी महुआ के साथ है, हमारी पार्टी INDIA गठबंधन के साथ मिलकर लड़ेगी। यह लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है।”
बता दें कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट आज शुक्रवार को लोकसभा में पेश की गई। इस रिपोर्ट को बीजेपी सांसद और आचार समिति के अध्यक्ष विजय सोनकर ने पेश की। इस बीच विपक्ष ने जमकर हंगामा और नारेबाजी की।।