टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (02 नवंबर 2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे लोग खराब हवा में सांस लेने को मजबूर हैं। वहीं आज राष्ट्रीय राजधानी की हवा बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, दिल्ली में गुरुवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 343 ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है। इससे पहले बुधवार को दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 336 दर्ज किया गया है, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है। तो वहीं मंगलवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 327, सोमवार को 322 और रविवार को 309 दर्ज किया था।
दिल्ली के प्रदूषण पर दिल्ली-अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने कहा कि “दिल्ली के मौजूदा दिन लॉस एंजिल्स में बीते उन दिनों की याद दिलाते हैं जब अमेरिका में सबसे प्रदूषित हवा हुआ करती थी। जहां हमें अपने शिक्षकों द्वारा चेतावनी दी गई थी कि आप बाहर खेलने के लिए नहीं जा सकते हैं ठीक वैसे ही आज मेरी बेटी को उसके शिक्षक ने दी, जब मैंने उसे स्कूल छोड़ा।”
बता दें कि वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब, और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।