इजराइल को मिला भारत का साथ, हमास हमले के खिलाफ पीएम मोदी ने क्या कहा?

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (07 अक्टूबर 2023): इस्लामिक संगठन हमास ने इजराइल पर हमला किया है। जाबाबी कार्रवाई करते हुए इजराइली वायुसेना के कई विमान अब गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर हमला कर रहे हैं।

इजराइल के प्रधानमंत्री ने हमास के हमले के बाद कहा है कि हम युद्ध में हैं, किसी ऑपरेशन या राउंड में नहीं। आज सुबह हमास ने इजराइल और उसके नागरिकों पर एक जानलेवा हमला किया। दुश्मन को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। हम युद्ध में हैं और हम जीतेंगे।

इजराइल को मिला भारत का साथ

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मुश्किल घड़ी में इजराइल के साथ खड़े होने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि “भारत एकजुटता के साथ खड़ा है इस मुश्किल घड़ी में इजराइल के साथ है। हमारी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं निर्दोष पीड़ितों एवं उनके परिवारों के साथ है। हम एकजुटता से खड़े हैं।”

आपको बता दें कि इजराइल के सिक्योरिटी मिनिस्टर ने वहां इमरजेंसी घोषित कर दिया है।।