डीजल गाड़ियों पर 10 फीसदी अतिरिक्त टैक्स लगाया जाए : परिवहन मंत्री नितिन गडकरी

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (12 सितंबर 2023): देश में डीजल गाड़ियों के दाम बढ़ सकते हैं क्योंकि केंद्र सरकार इनपर 10 प्रतिशत अतिरिक्त जीएसटी लगा सकती है। दरअसल केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने डीजल इंजन वाहनों पर अतिरिक्त 10% जीएसटी लगाने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्रालय को एक प्रस्ताव सौंपने की योजना बनाई है। इसका उद्देश्य देश में बढ़ते प्रदूषण को रोकना है।

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने डीजल पर 10% अतिरिक्त जीएसटी के अपने प्रस्ताव पर कहा कि “2014 के बाद 52% (संख्या) डीजल वाहनों की संख्या घटकर 18% रह गई। अब जब ऑटोमोबाइल उद्योग बढ़ रहा है तो डीजल गाड़ियाँ नहीं बढ़नी चाहिए। आप अपने स्तर पर निर्णय लें ताकि (डीजल) वाहन कम हो। अगर ऐसा नहीं होगा तो मैं वित्त मंत्री से सिफारिश करूंगा कि डीजल बहुत ज्यादा प्रदूषण फैला रहा है इसलिए इस पर 10 फीसदी अतिरिक्त टैक्स लगाया जाना चाहिए।”