कैबिनेट की हुई बैठक, वायबिलिटी गैप फंडिंग की योजना को मिली मंजूरी

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (06 सितंबर 2023): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट की बैठक हुई। इस दौरान कई अहम फैसले लिए गए हैं। कैबिनेट की बैठक में बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम की स्थापना के लिए वायबिलिटी गैप फंडिंग की योजना को मंजूरी दी गई है। इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी है।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि “कैबिनेट की बैठक में आज बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम की स्थापना के लिए वायबिलिटी गैप फंडिंग की योजना की स्वीकृति की गई है। इस पर करीब 3760 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।”

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आगे बताया कि “कैबिनेट ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में औद्योगिक विकास योजना, 2017 के तहत 1164.53 करोड़ रुपये के अतिरिक्त आवंटन को मंजूरी दी है।”