टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (12 अगस्त 2023): संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने एनडीए परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। यूपीएससी ने राष्ट्रीय रक्षा अकाडमी और नौसेना अकाडमी (एनडीए/एनए) II एडमिट कार्ड 2023 जारी कर दिया है।
जिन उम्मीदवारों ने यूपीएससी एनडीए परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट से अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग 3 सितंबर को एनडीए/एनए 2 परीक्षा 2023 का आयोजन करेगा। इस परीक्षा के जरिए उम्मीदवारों को 152वें पाठ्यक्रम के लिए एनडीए की सेना, नौसेना और वायु सेना विंग में प्रवेश और 2 जुलाई, 2024 से शुरू होने वाले 114वें भारतीय नौसेना अकादमी पाठ्यक्रम (आईएनएसी) में प्रवेश मिलेगा। लिखित परीक्षा 3 सितंबर, 2023 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इस बार परीक्षा के जरिए दोनों संस्थानों में 395 रिक्तियां भरी जाएंगी। पंजीकरण प्रक्रिया 17 मई को शुरू हुई और 6 जून, 2023 को समाप्त हुई। इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते है।।