आतिशी को सेवा और सतर्कता विभाग की मिली जिम्मेदारी, एलजी ने दी मंजूरी

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (12 अगस्त 2023): दिल्ली की मंत्री आतिशी को सेवा और सतर्कता विभाग का अतिरिक्त विभाग दिया गया है। इस बात की जानकारी एलजी कार्यालय की ओर से शनिवार को दी गई है। एलजी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, “आतिशी के पोर्टफोलियो आवंटन को एलजी ने मंजूरी दे दी है।”

दरअसल 8 अगस्त को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आतिशी को सेवा और सतर्कता विभाग आवंटित करने के लिए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को एक फाइल भेजी थी, जिसे आज मंजूरी मिल गई है।

वहीं ये दोनों विभाग पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज संभालते थे। इसी के साथ अब ये दोनों विभाग मिलाकर आतिशी के पास कुल 14 विभागों की जिम्मेदारी हो गई है। आतिशी के पास अब सेवा, सतर्कता, पीडब्ल्यूडी, वित्त, राजस्व, योजना, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, कला, संस्कृति एवं भाषाएं, पर्यटन, बिजली, जनसंपर्क और प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा विभाग हैं।