टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (12 अगस्त 2023): केंद्र सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर स्कूली सिलेबस में संशोधन करने और नई NCERT पाठ्यपुस्तकों को विकसित करने की प्रक्रिया के अंतिम चरण की शुरुआत के लिए एक समिति बनाई है। राष्ट्रीय शैक्षिक योजना और प्रशासन संस्थान (NIEPA) के चांसलर महेश चंद्र पंत को 19 सदस्यीय राष्ट्रीय पाठ्यक्रम और शिक्षण सामग्री समिति (NCTC) जो एक स्वायत संस्था होगी, का अध्यक्ष बनाया गया है। जो नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड प्लानिंग इन एडमिनिस्ट्रेशन के चांसलर हैं और सह-अध्यक्षता प्रिंसटन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर मंजुल भार्गव करेंगे। इस समिति में लेखक और परोपकारी सुधा मूर्ति, प्रधान मंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद (EAC-PM) के अध्यक्ष बिबेक देबरॉय, EAC-PM के सदस्य संजीव सान्याल, RSS विचारक चामू कृष्ण शास्त्री और गायक शंकर महादेवन शामिल हैं।
28 जुलाई को स्कूली शिक्षा के लिए राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा (NCF-SE), जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के लिए स्कूल पाठ्यक्रम में बदलाव की एक रूपरेखा तैयार करती है, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को सौंपी गई थी। एक अधिसूचना के अनुसार, राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) द्वारा जारी सर्कुलर में बताया गया है कि हाई पावर वाली नेशनल सिलेबस और टीचिंग लर्निंग कमेटी को तीसरी क्लास से 12वीं तक के लिए स्कूल पाठ्यक्रम विकसित करने और कक्षा 2 से 3 तक जरूरी परिवर्तन सुनिश्चित करने के लिए कक्षा 1 से 2 की मौजूदा पाठ्यपुस्तकों को संशोधित करने का अधिकार दिया जाएगा।।