दिल्ली में तेजी से बढ़ रहा है डेंगू, अबतक 348 मामले आए सामने

Dengue

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (07 अगस्त 2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे हैं। दिल्ली में पिछले हफ्ते डेंगू के 105 मामले सामने आए हैं। इस साल अब तक कुल 348 मामले सामने आ चुके हैं। इस बात की जानकारी सोमवार को दिल्ली नगर निगम द्वारा डेंगू रिपोर्ट जारी करके दिया गया है।

दिल्ली नगर निगम द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई के महीने में डेंगू के 121 मामले सामने आए थे।‌ वहीं अगस्त महीने के शुरुआत से ही डेंगू के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई गई है। 5 अगस्त तक दिल्ली में डेंगू के 100 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। तो वहीं इससे पहले जून में डेंगू के 40, मई में 23, अप्रैल में 18, मार्च में 13, फरवरी में 14 और जनवरी में 14 मामले सामने आए थे।

बता दें कि डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी के बावजूद राहत की खबर यह है कि डेंगू से इस साल अब तक किसी की मौत नहीं हुई है।