दिल्ली के इन इलाकों में 25 अक्टूबर को नहीं आएगी पानी, इमरजेंसी में इस नंबर पर करें कॉल

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (23 अक्टूबर 2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में 25 अक्टूबर को जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। दिल्ली जल बोर्ड ने सोमवार को एक्स पर वाटर अलर्ट जारी करके यह जानकारी दी है। दिल्ली जल बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक, बुराड़ी प्राधिकरण बीपीएस/यूजीआर में 700 मिमी सीआई आउटलेट लाइन पर 600 मिमी व्यास प्रवाहमापी की स्थापना के कारण 25 अक्टूबर को प्रातः 10:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक जलापूर्ति नहीं होगी।

दिल्ली जब बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक, बुराड़ी और आसपास की कॉलोनियों का समूह, कमल विहार, संतनगर जगतपुर, मुकंदपुर, जगतपुर, बंगाली कॉलोनी, भगत कॉलोनी, बुराड़ी, बागा कॉलोनी, तोमर कॉलोनी, झारोदा आदि में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।

दिल्ली जल बोर्ड ने इस क्षेत्र से संबंधित निवासियों को सलाह दी है कि वे आवश्यकता के अनुसार पर्याप्त मात्रा में पानी पहले से ही भर लें। साथ ही दिल्ली जल बोर्ड ने कहा कि आपातकालीन स्थिति में पानी का टैंकर मांगे जाने पर पानी का टैंकर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए दिल्ली जल बोर्ड ने सेंट्रल कंट्रोल रूम की हेल्पलाइन नंबर 1916 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा दिल्ली जल बोर्ड ने वाटर इमरजेंसी नंबर जारी किया है। बुराड़ी के लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर 011- 27619244, 27617609 और केवल पार्क के लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर 011-27677877, 27681578 जारी किया है।