जहां बीजेपी रहेगी वहां नफरत, हिंसा और दंगे रहेंगे : मणिपुर मामले पर बोले संजय सिंह

AAP Sanjay Singh

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (23 जुलाई 2023): मणिपुर के हालात पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार हमला किया है। उन्होंने कहा कि मणिपुर में हिंसा भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रायोजित है‌। साथ ही उन्होंने कहा कि जहां बीजेपी रहेगी वहां नफरत, हिंसा और दंगे रहेंगे।

आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि “मणिपुर के राज्यपाल कह रहे हैं कि वहां के हालात बहुत ज्यादा खराब है। वहां के राज्यपाल को रिपोर्ट भेजना चाहिए। वहां पर राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए और सरकार को बर्खास्त करना चाहिए। मणिपुर में तो सरकार प्रायोजित हिंसा है, भाजपा प्रायोजित हिंसा है।”

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि “मैं बार-बार कहता हूं कि जहां बीजेपी रहेगी वहां नफरत, हिंसा और दंगे रहेंगे। इनको इस देश के विकास से कोई लेना-देना नहीं है। इनको शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी के मुद्दे से कोई लेना-देना नहीं है। ये लोग देश की तरक्की नहीं बल्कि बर्बादी चाहते हैं।”