टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (21 जुलाई 2023): भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी ने आज यानी शुक्रवार को दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार को पत्र लिखा है। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्विटर पर अपने पत्र को शेयर करके दिया है।
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने पत्र में कहा है कि “मैं आपका ध्यान उत्तर-पूर्वी दिल्ली क्षेत्र में मौजूद दिल्ली नगर निगम के ढलावघरो एवं कूड़ा इकट्ठा करने के लिए आरक्षित खुला क्षेत्र में कूड़े के निरंतर बढ़ रहे ढेर की ओर दिलाना चाहता हूं, खासतौर से जब से आम आदमी पार्टी की महापौर बनी है तब से कूड़ा उठना बंद हो गया है, जिससे गंदगी का माहौल तो बन ही रहा है साथ ही कई गंभीर बीमारियों का खतरा भी उत्पन्न हो गया है।”
उन्होंने आगे कहा कि “मौजूदा दिल्ली नगर निगम की उदासीनता के चलते ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है साथ ही बाढ़ का पानी उतरने के बाद प्रभावित क्षेत्रों में भरे पानी में मच्छर उत्पन्न हो रहे हैं एवं कई अन्य जल जनित बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है, क्योंकि कीटनाशक दवाइयो का छिड़काव दिल्ली नगर निगम के द्वारा इन क्षेत्रों में नहीं किया जा रहा है।”
उन्होंने मुख्य सचिव से निवेदन करते हुए कहा है कि “जनहित जन स्वास्थ्य और स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए संबंधित विभाग को उचित निर्देश देने की कृपा करें।”