हंगामें की भेंट चढ़ा मानसून सत्र का दूसरा दिन, बढ़ाई गई कार्यवाही की तारीख

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (21 जुलाई 2023): मानसून सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू होने के पांच मिनट बाद ही मणिपुर की स्थिति पर विपक्षी सांसदों के हंगामे के बीच लोकसभा दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

लोकसभा की सुबह की कार्यवाही शुरू होने के कुछ मिनटों बाद सदन को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। 12 बजे के बाद कार्यवाही फिर शुरू हुई तो विपक्ष अपनी मांग को लेकर फिर से हंगामा करने लगा। इसके बाद स्पीकर ने सदन की कार्यवाही 24 जुलाई यानी सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

लोकसभा के बाद राज्यसभा की कार्यवाही भी सोमवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के अधिकारियों के ट्रांसफर- पोस्टिंग मामले पर अध्यादेश कोर्ट में विचाराधीन होने के बावजूद सरकार द्वारा उसके स्थान पर विधेयक लाए जाने के मुद्दे पर विपक्षी सदस्यों ने जमकर हंगामा किया। इसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।।