संजय सिंह ने मोदी के खिलाफ वारंट जारी करने की मांग की, कहा- “अदानी के साथ मिलकर देश को लूटा”

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (21 नवंबर, 2024): आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और उद्योगपति गौतम अदानी (Gautam Adani) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के करीबी दोस्त अदानी की वजह से भारत की बदनामी हो रही है। संजय सिंह ने आरोप लगाया कि मोदी हर योजना में पहले अदानी का फायदा देखते हैं, न कि भारत का।

संजय सिंह ने कहा, “पीएम मोदी अदानी के लिए गाना गाते हैं, ‘तू जहां जहां चलेगा, मेरा साया तेरे साथ होगा’।” उन्होंने यह भी कहा कि मोदी सरकार ने अदानी को 12000 मेगावाट ग्रीन बिजली सप्लाई का ठेका (Green electricity supply contract) दिया, जिससे अदानी को भारी लाभ हुआ और जनता को महंगी बिजली (expensive electricity) मिली।

संजय सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि अदानी और मोदी मिलकर 25000 करोड़ रुपये की लूट (loot) कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका (USA) ने अदानी और उनके भतीजे सादर अदानी (Sadar Adani) के खिलाफ वारंट जारी किया है, और अब भारत में भी इन दोनों के खिलाफ वारंट (warrant) जारी होना चाहिए। उन्होंने कहा, “पीएम मोदी और अदानी के खिलाफ भारत में वारंट जारी होना चाहिए, ताकि इस भ्रष्टाचार की सच्चाई सामने आ सके।”

संजय सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि अदानी को देश के हर क्षेत्र में विशेष लाभ (special privileges) दिया जा रहा है, जैसे आकाश में एयरपोर्ट (airport), पाताल में कोयला (coal), और जमीन पर अन्य संसाधन (resources)। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से इस मामले की निगरानी में जांच (investigation) करने की अपील की और कहा कि पीएम मोदी और गौतम अदानी से पूछताछ (questioning) होनी चाहिए।

संजय सिंह ने आगामी संसद सत्र (Parliament session) में इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाने का भी निर्णय लिया है।