टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली (20 जुलाई 2023): दिल्ली उच्च न्यायालय ने गुरुवार को भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) तदर्थ पैनल द्वारा एशियाई खेलों 2023 में सीधे प्रवेश के लिए पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगट को दी गई छूट पर पहलवान अंतिम पंघाल और सुजीत कलकल द्वारा दायर याचिका पर भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) से जवाब मांगा है।
दिल्ली उच्च न्यायालय ने मामले की विस्तृत सुनवाई के लिए कल 21 जुलाई की तारीख तय की है। साथ ही दिल्ली उच्च न्यायालय ने भारतीय कुश्ती महासंघ को आज ही हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है।
आपको बता दें कि भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) की तदर्थ समिति ने मंगलवार को पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट को एशियाई खेलों 2023 के ट्रायल में छूट देते हुए सीधे प्रवेश दिया था। इसे लेकर पहलवान अंतिम पंघाल और सुजीत कलकल ने बुधवार को दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया था।।