आप कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार की तानाशाही के ख़िलाफ़ किया विरोध प्रदर्शन

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (04/04/2023): आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को मोदी सरकार की तानाशाही के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता ने पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के समर्थन में नारेबाजी की। आप कार्यकर्ता ‘जेल के ताले टूटेंगे, मनीष सिसोदिया छूटेंगे’ और ‘मनीष सिसोदिया को रिहा करो, रिहा करो’ के नारों के साथ नारेबाजी करते नजर आए।

आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार ने कहा कि “मनीष सिसोदिया जी द्वारा दिल्ली के शिक्षा क्षेत्र में बहुत बड़ी क्रांति लाई गई। जनता उनके साथ है। जो अपने जीवन को जनकल्याण में समर्पित कर देते हैं, उन्हें BJP सरकार जेल में डाल देती है, अडानी जैसे देश के साथ धोखाधड़ी करने वालों को संरक्षण मिलता।”

तो वहीं जंगपुरा से आप विधायक प्रवीण कुमार ने कहा कि “CBI ने आज तक एक सबूत नहीं दिया। भारतीय जनता पार्टी मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन से इतना खौफ खाई हुई है कि उन्हें जेल से बाहर नहीं आने दिया जा रहा कि विपक्ष को जेल में डालकर लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं। ED BJP का ‘इलेक्शन डिपार्टमेंट’ हो गया है।”