बागेश्वर सरकार का दिल्ली आगमन | कलश यात्रा को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, ये रास्ते रहेंगे बंद

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली (04 जुलाई 2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन आईपी एक्सटेंशन के उत्सव ग्राउंड में किया जाएगा। यह कथा 6 जुलाई से 8 जुलाई तक चलेगा। वहीं कथा से पहले 5 जुलाई को ‘तिनका एक सहारा’ द्वारा नरवाना रोड स्थित इंजीनियर्स अपार्टमेंट से कलश यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इसके मद्देनजर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आज यानी मंगलवार को ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जारी ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि “तिनका एक सहारा’ द्वारा 5 जुलाई को नरवाना रोड स्थित इंजीनियर्स अपार्टमेंट से कलश यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यात्रा शाम 04:00 बजे शुरू होगी और उसी दिन लगभग 08:00 बजे शाम उत्सव ग्राउंड, आईपी एक्सटेंशन, दिल्ली में समाप्त होगी।”

कलश यात्रा का मार्ग

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि “इंजीनियर्स अपार्टमेंट – थाना मधु विहार – नरवाना रोड (पैराडाइज अपार्टमेंट) – नरवाना रोड (परिवार अपार्टमेंट) – T / L मंडावली मेन रोड – T / R शिवालिक अपार्टमेंट रोड नंबर 57- ए – T / R – विक्टर पब्लिक स्कूल रेड लाइट – आईपी एक्सटेंशन, उत्सव ग्राउंड यात्रा का मार्ग है।”

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस बताया कि “मदर डेयरी से रवाना रोड से घिरा क्षेत्र इंजीनियर्स अपार्टमेंट थाना मधु विहार नरवाना रोड – (पैराडाइज अपार्टमेंट) – नरवाना रोड (परिवार अपार्टमेंट) – मंडावली मेन रोड – रोड नंबर 57-ए और मैक्स अस्पताल यू-टर्न से एनएच -24 तक रोड नंबर 57-ए प्रतिबंधित क्षेत्र होगा।”

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि “इस क्षेत्र में वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा और कलश यात्रा के समय किसी भी वाहन को अनुमति नहीं दी जाएगी। मोटर चालकों और सड़क उपयोगकर्ताओं को असुविधा और देरी से बचने के लिए अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाने की सलाह दी जाती है।”