NEET PG Counseling 2023: नीट पीजी काउंसलिंग का शेड्यूल जारी, जानें पूरी डिटेल्स

टेन न्यूज नेटवर्क

दिल्ली (20 जुलाई 2023): नीट पीजी के छात्रों का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी यानी एमसीसी ने नेशनल एलिजबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएशन का काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है। वो कैंडिडेट्स जिन्होंने परीक्षा पास कर ली है और जिन्हें अब एडमिशन लेने के लिए काउंसलिंग शुरू होने का इंतजार है, वे एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते हैं।

शेड्यूल के अनुसार, नीट पीजी काउंसलिंग पंजीकरण 27 जुलाई से शुरू होगा और पहली सूची के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 01 अगस्त को दोपहर 12 बजे तक समाप्त होगी। भुगतान विंडो रात 8 बजे बंद हो जाएगी। इसके बाद चॉइस फिलिंग विंडो 28 जुलाई से 02 अगस्त तक उपलब्ध रहेगी और चॉइस लॉकिंग 02 अगस्त की दोपहर 3 बजे से शुरू होकर 2 अगस्त की रात 11:55 बजे तक चलेगी। सीट आवंटन की प्रक्रिया 03 और 04 अगस्त को उपलब्ध होगी। पहली सीट आवंटन सूची का परिणाम 05 अगस्त को जारी होगा।

उम्मीदवार 06 अगस्त, 2023 को एमसीसी पोर्टल पर दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं। रिपोर्टिंग या ज्वाइनिंग 07 अगस्त से 13 अगस्त, 2023 तक की जाएगी। संस्थानों द्वारा शामिल हुए उम्मीदवारों के डेटा का सत्यापन, एमसीसी को डेटा साझा करना 14 अगस्त से 16 अगस्त 2023 तक किया जाएगा।।