संसद भवन के उद्घाटन में शामिल नहीं होने वाले नेताओं पर केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने जमकर हमला बोला

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (28/05/2023): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन कर देश को समर्पित किया है। इस उद्घाटन समारोह में जहां कई दलों के नेता शामिल हुए तो कई विपक्षी पार्टियों ने इस समारोह से दूरी बनाई रखी। वहीं इस पर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है।

केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि “कांग्रेस के मीरा कुमार के समय में भी नई संसद का विषय आया था और सभी विपक्षी दलों को इसकी आवश्यकता के बारे में पता है। उद्घाटन में सम्मिलित हुए लोग बधाई के पात्र हैं। विपक्ष के कई साथी आए थे। कुछ ऐसे लोग हैं जिन्हें PM की नीतियों का विरोध करना है लेकिन यह वह अवसर नहीं था। यह ओछी राजनीति का परिणाम है।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन कर देश को समर्पित कर दिया है।