पहलवानों के समर्थन में जंतर मंतर पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू, बोले – न्याय नहीं मिला तो जान की बाजी लगा दूंगा

टेन न्यूज नेटवर्क

नई दिल्ली, (01/05/2023): दिल्ली के जंतर-मंतर पर बीजेपी सांसद और WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लगभग 10 दिनों से धरने पर बैठे पहलवानों को समर्थन देने तमाम राजनीतिक, सामाजिक जगत के लोग पहुंच रहे हैं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सतपाल मलिक, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पहले हीं जंतर-मंतर पर आकर खिलाड़ियों का समर्थन किया है।

वहीं आज दिल्ली के जंतर मंतर पर कांग्रेस पार्टी के नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू भी पहलवानों के समर्थन में पहुंचे। मीडिया से बातचीत करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने मांग की है कि बृजभूषण शरण सिंह को हिरासत में लेकर न्यायिक जांच की जाए। सिद्धू ने कहा कि अगर इंसाफ मिलने में देरी हुई तो सिद्धू जान की बाजी लगा देगा।

नवजोत सिंह सिद्धू ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि लोगों के लिए कोई अलग नहीं होता कानून होता है कड़ी से कड़ी सजा बृजभूषण शरण सिंह को होनी चाहिए। सिद्धू ने कहा की सबसे पहले बृजभूषण शरण सिंह को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।।