दिल्ली के कई इलाकों में 3 मई को नहीं होगी पानी की सप्लाई, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (01/05/2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में 3 मई को पानी नहीं आएगी। इस बात की जानकारी दिल्ली जल बोर्ड ने आज सोमवार को ट्वीट करके दी है। दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक, “वसंत कुंज की मुख्य आवक लाइन में फ्लो मीटर लगाने का कार्य 2 मई को प्रातः 10:00 बजे से 3 मई के प्रातः 2:00 बजे तक किया जाना प्रस्तावित है। इसलिए 3 मई को पानी की आपूर्ति उपलब्ध नहीं होगी या बहुत कम दबाव पर उपलब्ध हो सकती है।”

दिल्ली जल बोर्ड के मुताबिक, बसंत कुंज की ऑल पॉकेट, मसूदपुर गांव, कुसुमपुर पहाड़ी और रजोकरी में जलापूर्ति प्रभावित रहेगी।

दिल्ली जल बोर्ड ने इस क्षेत्र से संबंधित निवासियों को सलाह दी है कि वे आवश्यकता अनुसार पर्याप्त मात्रा में पानी पहले से ही भर लें। साथ ही दिल्ली जल बोर्ड ने कहा कि पानी की आवश्कता होने पर पानी के टैंकर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए दिल्ली जल बोर्ड ने सेंट्रल कंट्रोल रूम की हेल्पलाइन नंबर 1916 और 011-26137216 जारी किया है, जिस पर कॉल करके पानी की टैंकर मंगवा सकते हैं।