टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (13/04/2023): कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गरीब, मध्यम और अमीर वर्ग के आमदनी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि जनता को महंगाई, बेरोज़गारी कितना भी तड़पाए लेकिन ‘सूट-बूट सरकार’ का एक ही टारगेट है कि ‘मित्रों’ की तिजोरी भरती जाए।
उन्होंने ट्विटर पर एक ग्राफिक्स को शेयर करते हुए लिखा है, “ग़रीब वर्ग की आमदनी 50% घटी है। मिडिल क्लास की आमदनी 10% तक गिरी है और अमीर वर्ग की आमदनी में 40% बढ़ी है।” उन्होंने आगे कहा कि “चाहे जनता को महंगाई, बेरोज़गारी कितना भी तड़पाए, ‘सूट-बूट सरकार’ का एक ही टारगेट – ‘मित्रों’ की तिजोरी भरती जाए।”
आपको बता दें कि ग्राफिक्स में बताया गया है कि साल 2016 से 2021 तक गरीब वर्ग, मिडिल क्लास और अमीर वर्ग की आमदनी कितनी घटी और बढ़ी है। ग्राफिक्स के मुताबिक, साल 2016 से 2021 तक गरीब वर्ग की आमदनी 50% तक घटी है। वहीं लॉअर मिडिल क्लास की आमदनी 30 प्रतिश्त तक गिरी है और मिडिल क्लास की आमदनी 10% तक गिरी है। जबकि अपर मिडिल क्लास आमदनी में 10% बढ़ी है तो वहीं अमीर वर्ग की आमदनी 40% तक बढ़ी है।