टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (13/04/2023): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसे देखते हुए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(AIIMS) ने अस्पताल के सभी कर्मचारियों के लिए मास्क का उपयोग अनिवार्य कर दिया है।
एम्स द्वारा जारी एडवाइजरी के मुताबिक, “COVID-19 के वैश्विक मामलों में कथित वृद्धि को देखते हुए और बीमारी के नए प्रकोप को रोकने के लिए, एम्स दिल्ली ने अस्पताल के सभी कर्मचारियों के लिए मास्क का उपयोग अनिवार्य कर दिया है।”
एडवाइजरी में आगे लिखा गया कि,”कार्यस्थल में पुन: प्रयोज्य कपड़े के फेस कवर / सर्जिकल मास्क का उपयोग अवश्य करें। कार्यस्थल की उचित सफाई और लगातार स्वच्छता सुनिश्चित करें, विशेष रूप से बार-बार छुई जाने वाली सतहों की जरुर साफ की जाएं।”
बता दें कि दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में बुधवार को कोरोना के 1,149 नए मामले सामने आए। इस दौरान कोरोना से एक मरीज की मृत्यु हुई जबकि 677 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक हुए। वहीं कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 3347 रहा और सकरात्मकता दर 23.8% दर्ज की गई।