निक्की यादव हत्याकांड मामले में NCW अध्यक्ष बोली- ‘लिव-इन रिलेशनशिप में लड़कियां सुरक्षित नहीं’

टेन न्यूज़ नेटवर्क

नई दिल्ली (16/02/2023): दिल्ली के निक्की यादव हत्याकांड मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की अध्यक्ष रेखा शर्मा का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि यदि लड़कियों को अपना साथी चुनने का अधिकार दिया जाए तो ऐसी घटनाओं में कमी आ सकती है। साथ ही उन्होंने इस मामले में दिल्ली पुलिस से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

NCW अध्यक्ष रेखा शर्मा ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि “NCW ने पुलिस रिपोर्ट मांगी है। हमें लगता है कि लिव-इन रिलेशनशिप में लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं। ऐसी घटनाओं के लिए सिर्फ लड़कियां ही नहीं बल्कि परिवार भी जिम्मेदार हैं। यदि लड़कियों को अपना साथी चुनने का अधिकार दिया जाए तो ऐसी घटनाओं में कमी आ सकती है।”

NCW अध्यक्ष रेखा शर्मा ने आगे कहा कि “पुलिस और परिवार दोनों को इस तरह की घटनाओं पर ध्यान देना चाहिए। परिवार को लिव-इन रिलेशन को स्वीकार करना चाहिए। हम मामले में सभी बड़ी कार्रवाई करेंगे।”