टेन न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली, (16/02/2023): कानपुर देहात में अतिक्रमण हटाने के दौरान उत्तर प्रदेश पुलिस और प्रशासन के सामने एक मां और बेटी ने अपने आपको आग के हवाले कर लिया। इसके बाद पूरे देश में राजनीतिक आक्रोश मचा हुआ है जमकर इस पर राजनीति हो रही है।
कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि कानपुर में एक घर पर बुलडोजर चला दिया गया। मां-बेटी ने आत्मदाह कर लिया। मैंने जले हुए शव और बेटी के पिता की निरीह तस्वीर डाली तो मेरा ट्विटर अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया। किसने रिपोर्ट की, ट्विटर खुद से ब्लॉक नहीं करता।
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि योगी जी को लगता है कि बुलडोजर बाबा की छवि बनाकर वह मोदी जी की जगह ले लेंगे। लेकिन यह एक लोकतांत्रिक देश है जो संविधान से ही चलेगा। मां-बेटी की जली हुई लाशें चीख-चीखकर यह पूछ रही हैं कि उत्तर प्रदेश में बुलडोजर कहां से न्याय का स्त्रोत बन गया?