टेन न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली (15/02/2023): दिल्ली की आप लीगल सेल के वकीलों ने आज यानी बुधवार को दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है। वकीलों ने दिल्ली के उपराज्यपाल पर संवैधानिक तरीके से काम नहीं करने का आरोप लगाया है और उन्होंने मांग किया है कि दिल्ली के उपराज्यपाल संविधान और कानून के हिसाब से काम करें।
वकील ने कहा कि “जिस तरह से दिल्ली के सरकार को एलजी साहब तंग कर रहे हैं और वेलफेयर स्कीम को रोक रहे हैं, उसके विरोध में हम वकील सड़क पर उतरे हैं। हम लोगों की मांग है कि संवैधानिक तौर पर पद पर बैठे एलजी साहब संविधान के हिसाब से काम करें, कानून के हिसाब से काम करें। भारतीय जनता पार्टी का टूल न बनें। केंद्रीय नेतृत्वों के निर्देशों को गैर-कानूनी तरीके से जो लागू कर रहे हैं, उसके विरोध में हम लोग उतरे हैं।”
वकील ने दिल्ली मेयर चुनाव पर कहा कि “जो पार्टी गई है, उस पर जो निर्णय आना है और जिस तरीके से चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने उसपर अपना कमेंट भी किया है इसके बाद भी इनकी समझ में ये नहीं आ रहा है। इसके लिए लोकतांत्रिक तरीके से वकील कोर्ट में भी लड़ेंगे।”